Webseries on MXplayer: यदि आप घर में अकेले हो तभी देखे ये वेबसीरीज, बोल्डसीन्स की भरमार है
Webseries on MXplayer: यदि आप घर में अकेले हो तभी देखे ये वेबसीरीज, बोल्डसीन्स की भरमार है बीते 2 सालों से दर्शकों का रुझान सिनेमाघरों से खिसकर ओटीटी की तरफ काफी बढ़ गया है. इसकी सिर्फ और सिर्फ एक वजह कोरोना वायरस है. इस महामारी के कारण जब थिएटर्स पर ताले लगे, तब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ही फिल्मों के शौकीनों के लिए सहारा बने
‘हैलो मिनी’
‘हैलो मिनी’ को दर्शकों द्वारा जो प्यार मिला है, वह वाकई काबिले तारीफ है. ये एमएक्स प्लेयर की उन चर्चित सीरीज में से एक है, जिसमें बोल्ड सीन्स की भरमार है.
इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में देख सकते हैं.
‘रूहानियत’
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में ओटीटी की ओर रुख किया था.
लोगों को बेव सीरज की स्टोरीलाइन काफी पसंद आई. बता दें कि ‘रूहानियत’ में अर्जुन के अलावा युविका चौधरी, अमन वर्मा और कनिका मान भी लीड रोल में नजर आए थे.
0 Comments